डॉ. के. कस्‍तूरीरंगन वर्तमान में अध्‍यक्ष, लोक मामला केन्‍द्र, बंगलुरू; अध्‍यक्ष, कर्नाटक ज्ञान आयोग; सदस्‍य, परमाणु ऊर्जा आयोग; प्रतिष्ठित प्रोफेसर, राष्‍ट्रीय उन्‍नत अध्‍ययन केन्‍द्र तथा मानद विशिष्‍ट सलाहकार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन हैं । पूर्व में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्‍यक्ष के रूप में उन्‍होंने वर्ष 1994 से 2003 के मध्‍य भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों की देखभाल की । वह भारतीय संसद के उच्‍च सदन के सदस्‍य भी थे तथा साथ ही, भारतीय उन्‍नत अध्‍ययन संस्‍थान, बंगलुरु के निदेशक तथा उसके पश्‍चात योजना अयोग के सदस्‍य भी रहे । उनकी रुचि के विषय में खगोल भौतिकी, अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ ही विज्ञान से संबंधित नीतियाँ शामिल हैं ।
 

डॉ. कस्‍तूरीरंगन अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्षयानिकी अकाद‍मी के सदस्‍य हैं तथा इसके उपाध्‍यक्ष के रूप में भी उन्‍होंने सेवा प्रदान की है । वह अंतर्राष्‍ट्रीय एस्‍ट्रोनोमिकल संघ के सदस्‍य तथा विश्‍व विज्ञान अकादमी के अध्‍येता (फेल्‍लो) हैं । वह भारतीय विज्ञान अकादमी के अध्‍येता हैं तथा वर्ष 2001-2003 के मध्‍य इसके अध्‍यक्ष रहे हैं । वह भारतीय राष्‍ट्रीय अभियांत्रिकी अकादमी के अध्‍येता हैं तथा वर्ष 2005-2006 के मध्‍य इसके अध्‍यक्ष थे । वह वर्ष 2002-2003 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस के महा-अध्‍यक्ष भी थे । इसके अतिरिक्त, भारतीय राष्‍ट्रीय विज्ञान अकादमी तथा राष्‍ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत, के अध्‍येता भी हैं । वह कार्डि‍फ यूनिवर्सिटी, यू.के., के मानद अध्‍येता तथा पोंटिफिकल एकेडमी ऑफ साइंस, वेटिकन सिटी के अकादमिक सदस्‍य हैं ।

डॉ. के. कस्‍तूरीरंगन ने अनेक पुरस्‍कार प्राप्‍त किये हैं जिनमें इंटरनेशनल सोसाइटी और फोटोग्रामेट्री एंड रिमोट सेंसिंग का ब्रॉक मेडल (2004), इंटरनेशनल एस्‍ट्रॉनॉटिकल फेडरेशन का एलन डी एमिल मेमोरियल अवार्ड (2004), इंटरनेशल एकेड‍मी ऑफ एस्‍ट्रोनॉटिक्‍स द्वारा थियोडोर वॉन कार्मान अवार्ड (2007), अभियंत्रण के क्षेत्र में शांति स्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार, भारतीय अंतरिक्षयानिकी सोसाइटी का आर्यभट्ट पुरस्‍कार (2003), एशिया-पेसिफिक सैटेलाइट कम्‍युनिकेशन्‍स काउंसिल, सिंगापुर का लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्‍कार, भारतीय राष्‍ट्रीय विज्ञान अकाद‍मी द्वारा आर्यभट्ट मेडल, भारतीय विज्ञान कांग्रेस द्वारा आशुतोष मुखर्जी स्‍मृति पुरस्‍कार, अवार्ड ऑफ जिवेल ऑफ रूइया, रूइया कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन, 2007, महाराना, मेवार चैरिटेबल फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा महाराना उदयसिंह पुरस्‍कार 2007-08, महाराजा, मैसूर द्वारा राजायोगिन्‍द्र पुरस्‍कार (2008), भारतीय विज्ञान कांग्रेस (2009) में विक्रम साराभाई स्‍मृति स्‍वर्ण पदक इत्‍यादि शामिल हैं । उन्‍हें भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ नागरिक पुरस्‍कार पद्म श्री, पद्मभूषण तथा पद्म विभूषण पुरस्‍कार तथा फ्रेंच गणराज्‍य, फ्रांस, के राष्‍ट्रपति द्वारा ‘ऑफिसर ऑफ द लीजन डी’ऑनर’ से भी सम्‍मानित किया गया है ।

Earlier Chancellor(s)

NamePhotoFromTo
Mr. Sam Pitroda09-08-201208-08-2017